Blog on Political, Economic, Social & Religious awareness and Reforms.
Google Ads
Tuesday, 3 July 2018
सर्जिकल स्ट्राइक वीडियो प्रमाण या राजनीत
29 सितम्बर २०१६ को भारतीय सेना ने पाकिस्तान द्वारा जबरन अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर आक्रमण किआ | इसकी सूचना प्रेस को लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह जो की DGMO यानी Director General of Military Operations है द्वारा दी गई | पाकिस्तान ने इस बात को सिरे से नकार दिया | ध्यान देने योग्य बात ये है की १८ सितम्बर २०१६ को जैशे मोहम्मद के आतंकियो द्वारा युरी में भारतीय सेना के बेस पर हमला किआ गया जिसमे हमारे १९ जवानो के प्राण बलिदान हो गये | सरकार की छवि वैसे ही धूमिल हो रही थी कुछ कार्य न करने से ऐसे में सर्जिकल स्ट्राइक के नाम से सभी की छाती चौड़ी हो गई | ये नोट बंदी और GST से पहले का दौर था तो लोगो के लिए सरकार ने कुछ भी नही किआ अच्छा बुरा ऐसी एक छवि बन रही थी | 2 जनवरी २०१६ को पठानकोट हमले में सरकार की किरकिरी वैसे ही हो चुकी थी | ऐसे में सर्जिकल स्ट्राइक जैसा शब्द लोगो के बीच में प्रचलित हुआ | आम लोगो को समझ आया की सरकार ने कुछ किआ है हमारी सेना ने आतंकियो को घुस के मारा है |
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Featured post
हवाई जहाज के भारतीय अविष्कारक शिवकर बापूजी तलपदे
शिवकर बापूजी तलपदे जी ने गत २०० वर्षो में प्रथम विमान की रचना की और उसे उड़ा कर भी दिखाया | ये विषय आर्य समाज के लेखको ने तो लिखा पर...

No comments:
Post a Comment