Blog on Political, Economic, Social & Religious awareness and Reforms.
Google Ads
Tuesday, 17 January 2017
सीमेंट की बोरी में हुक बनाने से लाखो रूपए की जनता की बचत होगी
आपने देखा होगा जब कोई सीमेंट का ट्रक उतरता है तो मजदुर सीमेंट की बोरी को
हुक से उठाते है | ऐसी बड़ी बोरियो पर अक्सर लिखा होता है डू नोट युस हुक अर्थात हुक का प्रयोग न
करे | परन्तु सीमेंट की बोरी फट जाएगी इसके उपरान्त भी मजदूरो की विवशता होती है
हुक प्रयोग करने की |
हुक के प्रयोग से सीमेंट स्थान-२ पर गिरती है और बड़ी मात्र में ट्रक में रह
जाती है |इस कारण ग्राहक को अपने दिए मूल्य की पूरी सीमेंट नहीं मिलती |थोक विक्रेता को ट्रक की हर खेप में कुछ किलो सीमेंट मिल जाती हैं |उत्पादको को ग्राहकों से लाभ होता है क्यों की उनके दिए मूल्य की सीमेंट से वे
वंचित ही रहते है |इस कारण से, सरकार सीमेंट की एवं सभी प्रकार की प्लास्टिक की बोरी बनाने वाले
उत्पादक कर्ताओं के लिए ये अनिवार्य कर दे के वे हुक के लिए एक अतिरिक्त लूप दे |लूप देने से बोरी की कीमत सिर्फ कुछ पैसे ही बढेंगी पर इस से सीमेंट की और समय
की अधिक बचत होगी बोरी को दुबारा भी प्रयोग किआ जा सकता है |उपभोक्ता अपने दिए मूल्य की पूरी सीमेंट प्राप्त कर सकता है |
No comments:
Post a Comment