Tuesday, 17 January 2017

सड़क की उचाई का मानक तय करे सरकार

सड़क की उचाई का मानक तय करने से जनता और राष्ट्र के अरबो रूपय बच सकते है

आपने इस बात पर कभी गौर किआ की सड़क बनाने वाले ठेकेदार जब भी सड़क को बनाते वे उसे ऊचा और ऊचा कर देते है | इसका कारण होता है निर्माणकर्ता सड़क के निकले मलबे को दुबारा प्रयोग नही करता न ही कही अन्य स्थान पर विस्थापित करता है |

केवल सड़क के उचा होने से आस पास के मकान बनवाने वालो को अपने मकान की निहास और ऊची करानी पड़ती है |
मकान की निहास ऊची करने के लिए अधिक ईट, सीमेंट, सरिया, मजदूरी लगती है |
मकान की निहास में मिटटी भरवाने में अधिक धन तो व्यय होता ही है साथ-२ मिटटी के स्थानान्तरण में ईधन की भी खपत होती है |
धन, प्रयोगित उत्पादों के स्थानान्तरण में लगा ईधन, प्रयोग सामिग्री जो भवन के अतिरिक्त निर्माण में प्रयोग हो सकती थी, श्रम और समय की बर्बादी होती है क्योकि सड़क की ऊचाई उस स्थान की समुद्र तल की ऊचाई से कितनी हो इसका कोई मानक तय नही है |
भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को चाहिए की इसके लिए एक मानक बनाए ताकि जनता और सरकार दोनों का धन बच सके |



Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home